बुलढाणा न्यूज

मध्यप्रदेशात एक 500 वर्ष जुना ‘डॉक्टर’ आहे, जो 7 फेऱ्या मारून खोकला आणि खाज सुटतो.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बहादरपुर मार्ग पर करीब 500 साल पुराना एक इमली का पेड़ है. मान्यता है कि 7 चक्कर इस पेड़ के लगाने से खुजली और खांसी दूर होती है. इस पेड़ की चर्चा इतनी है कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग भी यहां पर खुजली होने पर चक्कर लगाने के लिए पहुंचते हैं. कई लोगों का दावा है कि कई-कई राज्यों से आए मरीजों को आराम भी मिला है.

हजरत पीर बनेकाम बाबा के मुजावर रशिद खान ने बताया कि इस दरगाह पर गोरख इमली का पेड़ है. यहां पर इमली के पेड़ के 7 चक्कर लगाने से खांसी और खुजली दूर हो जाती है. यह पेड़ करीब 500 साल पुराना है. यहां पर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित आसपास के करीब 100 गांव के लोग खुजली खांसी होने पर यहां पहुंचते हैं और उन्हें आराम भी मिलता है.

रशिद खान ने बताया कि खांसी और खुजली होने पर यदि दवा से आराम नहीं पड़ता है तो लोग इस इमली के पेड़ के 7 चक्कर लगाने के लिए पहुंचते हैं. इस कार्य को करने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है. आम दिनों में यहां मरीजों की भीड़ दिखती है.

.

FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 14:04 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें