हाइलाइट्स
जीप एसयूवी पर इस महीने करें भारी बचत.
कम्पास, मेरेडियन पर तगड़ा डिस्काउंट.
ग्रैंड चेरोकी पर बचाएं 4.50 लाख.
नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन नजदीक आते ही कार कंपनियों ने डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान करना शुरू कर दिया है. आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए जीप ने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट देने की घोषणा कर दी है. कंपनी भारत में दो एसयूवी, कम्पास और मेरेडियन की बिक्री कर रही है. सितंबर महीने में इन दोनों एसयूवी पर कंपनी 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप भी अपने लिए जीप एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इससे बेहतर मौका आपको नहीं मिलेगा.
बता दें कि इस महीने जीप कम्पास एसयूवी की खरीद पर आप 1.40 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं जीप मेरेडियन पर कुल 1.30 लाख रुपये की बचत की जा सकती है. आइये विस्तार से जानते हैं जीप की कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में…
जीप कम्पास पर ऑफर
जीप कम्पास (Jeep Compass) पर सितंबर महीने में 85,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं कंपनी 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. इसके अलावा 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का स्पेशल बेनिफिट भी कार ग्राहकों को मिलेगा. कुल मिलाकर जीप कम्पास पर 1.40 लाख रुपये की बचत की जा सकती है. जीप कम्पास की कीमत 21.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
जीप मेरेडियन पर करें इतनी बचत
जीप मेरेडियन (Jeep Meridian) पर 55,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 30,000 रुपये का स्पेशल बेनिफिट शामिल है. कुल मिलाकर देखें तो आप जीप मेरेडियन की खरीद पर 1.30 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. जीप मेरेडियन की कीमत 33,40,000 रुपये (एक्स-शौरूम) से शुरू होती है.
जीप ग्रैंड चेरोकी पर भी बचाएं लाखों
इस महीने आप जीप की ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) एसयूवी की खरीद पर भी भारी बचत कर सकते हैं. ग्रैंड चेरोकी पर कंपनी 4.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ग्रैंड चेरोकी की कीमत 80.50 लाख रुपये से शुरू होती है और कंपनी इसे सिंगल लिमिटेड ‘ओ’ ट्रिम में बेच रही है. इस एसयूवी में 2.0 लीटर का इंजन लगाया गया है जो कि 268 बीएचपी का पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह एसयूवी 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.
.
Tags: Auto News, Cars, Jeep, Jeep Compass, SUV
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 13:41 IST