नई दिल्ली. भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा के बाद ही उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. टूर्नामेंट में उतरने से पहले इस धुरंधर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. भारत के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हार मिली. डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी के दम पर टीम ने 392 रन सा पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी प्रोटियाज टीम 269 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका को भले ही हार मिली हो लेकिन क्विंटन डि कॉक ने मैच के दौरान के कीर्तिमान स्थापित किया. बतौर विकेटकीपर उन्होंने सबसे तेज 6 हजार वनडे रन पूरे किए.
बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 6 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज था. 166 पारियों में उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया था. क्विंटन डि कॉक ने महज 141 वनडे पारियों में यह कमाल कर दिखाया. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा था जो अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 175 पारियों में जबकि बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 199 पारियों में 6 हजार वनडे रन पूरे किए थे.
क्विटन डि कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 142 वनडे मैच खेलते हुए 6022 रन बनाए हैं. इस दौरान 178 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. वनडे में डि कॉक ने 17 सेंचुरी जमाई है जबकि 29 हाफ सेंचुरी भी उनके नाम दर्ज है. बतौर विकेटकीपर उनका रिकॉर्ड विकेट के पीछे भी शानदार रहा है. अब तक 185 कैच लपके हैं जबकि 14 स्टंपिंग किया है.
.
Tags: Quinton de Kock
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 06:15 IST