हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.
इस दौरान दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.
नई दिल्ली. जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी आज से भारत के राजकीय दौरे पर हैं. इस दौरान आज उन्होंने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद दोनों देश के प्रधानमंत्री ने संयुक्त बयान जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए सऊदी अरब अहम है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग भी बढ़ रहा है.
संयुक्त संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज की बैठक से हमारे संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी और हमें मिलकर मानवता की भलाई के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी. कल हमने भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच कॉरिडोर स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक शुरुआत की है. इससे न केवल दोनों देश आपस में जुड़ेंगे बल्कि एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक सहयोग, ऊर्जा के विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी को बल मिलेगा.’
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत के लिए सउदी अरब हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक है. विश्व की दो बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. अपनी बातचीत में, हमने अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई पहलों की पहचान की है.’
#WATCH | Delhi | Crown Prince & PM of the Kingdom of Saudi Arabia Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud says, “…There was no disagreement at all during the history of this (India-Saudi Arabia) relationship but there is cooperation to build the future of our country… pic.twitter.com/Xs54BV4Gpa
— ANI (@ANI) September 11, 2023
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधान मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आयोजित भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर किए. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने कहा, “…इस (भारत-सऊदी अरब) रिश्ते के इतिहास के दौरान कोई असहमति नहीं थी, लेकिन भविष्य के निर्माण के लिए सहयोग है. हमारे देश के और अवसर पैदा करें. आज हम भविष्य के अवसरों पर काम कर रहे हैं.’
#WATCH आज की बैठक से हमारे संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी और हमें मिलकर मानवता की भलाई के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी। कल हमने भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच कॉरिडोर स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक शुरुआत की है। इससे न केवल दोनों देश आपस में जुड़ेंगे बल्कि एशिया, पश्चिम… pic.twitter.com/dY1lpmVW4P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं आपको जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रबंधन और मध्य पूर्व, भारत और यूरोप को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे सहित हासिल की गई पहलों के लिए बधाई देता हूं, जिसके लिए आवश्यक है कि हम इसे वास्तविकता में बनाने के लिए लगन से काम करें.”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Crown Prince and Prime Minister of the Kingdom of Saudi Arabia Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud sign the minutes of the first meeting of the India-Saudi Strategic Partnership Council held at Hyderabad House in Delhi. pic.twitter.com/DB9B3MBZOA
— ANI (@ANI) September 11, 2023
बता दें कि आज सुबह से क्राउन प्रिंस राजकीय दौरे पर हैं. सबसे पहले उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक तौर पर स्वागत किया गया. इसके बाद वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस बीच दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस व प्रधानमंत्री के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई.
बता दें कि मोहम्मद बिन सलमान बीते शुक्रवार को भारत पहुंचे थे. आज हैदराबाद हाउस में इंडिया-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल पर हस्ताक्षर होगा. इसके अलावा शाम को साढ़े छह बजे क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मीटिंग होगी. इसके बाद रात साढ़े आठ बजे क्राउन प्रिंस वापसी के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में ऊर्जा को लेकर अहम डील पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.
.
Tags: PM Modi, Saudi Arab
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 12:42 IST