04

वैसे जवान के प्रीव्यू रिलीज के बाद मूवी लवर्स ने जवान को कई फिल्मों से मिलता- जुलता बताया था. ऐसे में साउथ के निर्देशक एटली पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों ही ट्रेड एनालिस्ट मनोजबाला विद्यावालन ने शाहरुख की फिल्म को लेकर ट्वीट किया था और इसमें उन्होंने पहले आई कुछ फिल्मों के पोस्टर पोस्ट किए थे. उन्होंने लोगों से जवान को लेकर राय जाननी चाही. उन्होंने लिखा, #JawanPrevue के लिए एटली को अन्य फिल्मों से प्रेरणा मिलने पर आपके विचार? दरअसल, प्रीव्यू से पता चलता है कि इसमें अलग- अलग तरह के शाहरुख के लुक मून नाइट (Moon Knight), डार्कमैन (Darkman), ‘द लायन किंग’ (The Lion King), शिवाजी: द बॉस (Sivaji: The Boss), ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (BaahubalI) और केजीएफ के स्टार्स से मैच करते हैं.